अलीगढ़उत्तर प्रदेशदेश
दबंगो से परेशान होकर महिलाओ ने किया एसएसपी कार्यालय में शिकायत
अलीगढ़। जनपद के थाना क्वारसी इलाके के जीवनगढ़ की रहने वाली महिलाएं अपनी फरियाद लेकर एसएससी दफ्तर पहुंची जहां अधिकारियों से मिलकर महिलाओं ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंगों द्वारा आए दिन उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जब महिलाएं इसका विरोध करती है तो वह उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं।
ऐसी ही एक घटना आज घटित हुई जब दबंगों द्वारा उनसे बदसलूकी की जा रही थी, तो उन्होंने इसका विरोध किया, दबंगों ने महिलाओं के विरोध करने के उपरांत उनके साथ मारपीट की घटना की जानकारी पीड़ित महिलाओं ने इलाका पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा महिलाओं को फटकार कर थाने से भगा दिया। हार कर आज महिलाएं अपनी फरियाद लेकर एसएससी दफ्तर पहुंची जहां से अधिकारियों ने उन्हें थाने भेज दिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।