पत्नी ने अपने पति की हत्या के आरोप में देवर के खिलाफ दर्ज़ कराया मुकदमा
मीरजापुर। कछवा थाना में एक पत्नी द्वारा अपने पति के हत्या के आरोप में अपने देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगीना पत्नी भाईलाल उर्फ करिया बनवासी निवासी थाने रामपुर थाना फुलपुर ,वाराणसी ने थाना कछवा पर सूचना दिया गया कि वह अपने सास-ससुर पति और देवर के साथ लाखन सिंह ईट भट्ठा दियांव गांव में रहकर ईट के थपाई का कार्य करते हैं।
झोपड़ी पर उसके पति व देवर शराब पीकर आए और साथ खाना खाने के बाद पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों भाई आपस में लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगे जिस पर नगिना तथा उसकी सांस छुड़ाने गए तो उन लोगों को धक्का देकर गिरा दिया गया। देवर बबलू ने पति को चाकू से सीने और जांघ में प्रहार कर घायल कर दिया और मौके से भाग गया। नगीना व अन्य लोगों द्वारा इलाज हेतु अस्पताल मे ले जाते समय रास्ते में पति की मृत्यु हो गई। सूचना तहरीर के आधार पर थाना कछवा पर अभियोग पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।