दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने मुकदमा किया पंजीकृत
फतेहपुर। जनपद के खखरेडू थाना क्षेत्र के शाहनगर गाँव में नाली की साफ सफाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बिच जम कर मारपीट हुई। दोनों ही पक्ष आपस मे रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई, तब उन्होंने दोनों पक्षों पर कार्यवाही शुरू कर दी।
वहीँ इस मामले में जिले के थरियांव क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की खखरेडू थाना क्षेत्र के शाहनगर गाँव में नाली की साफ सफाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर खखरेडू थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है, और आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।