अंतरराष्ट्रीय
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो आरोपियों को लगी गोली
अलीगढ़। जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जहां जमकर गोलियां चलने की घबर आई है। गोलियों से पुरा इलाका गूंज उठा। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों के पास से पुलिस से बुलेट बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
मामला अलीगढ़ जिले के थाना लोधा इलाके के गाँव राइट का है जहां देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान जमकर गोलियां चली। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया की यह युवकों पर हत्या, लूट व पशु चोरी जैसे दर्जनों मुकदमें में चल रहे थे। दोनों बदमाश आज़ाद और जमील आपस में भाई हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।