आखिरकार ट्रंप ने मानी हार, सीनेट ने भी जीत पर लगाई मुहर
दिल्ली। अमेरिका में हुए बवाल और हंगामे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा, ’20 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंप दिया जाएगा।’ ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि 20 जनवरी को जो बाइडन को व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरित कर दिया जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस की जीत को संसद की ओर से आधिकारिक तौर पर मुहर लगा दी गई। इसके बाद ट्रंप का यह बयान आया है।
बता दें, संसद में दो घंटे तक चली सत्यापान की कार्यवाही का सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर समर्थन किया। यहां तक कि उन्होंने दो राज्यों- एरिजोना एवं पेंसिल्वेनिया में निर्वाचन संबंधी आपत्तियों को भी खारिज कर दिया। सीनेट ने छह मतों के मुकाबले 93 मतों से एरिजोना के चुनाव नतीजों पर आपत्ति को अस्वीकार किया जबकि प्रतिनिधि सभा ने इसे 121 के मुकाबले 303 मतों से खारिज किया।