ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर वाराणसी में प्रधान प्रत्याशियों से हुई बातचीत
वाराणसी। थाना सारनाथ में पोस्ट चिरईगांव के ग्राम मिल्कीपुर में रिपोर्टर मुंशीलाल ने प्रधान प्रत्याशी श्याम बिहारी सिंह चौहान से बातचीत की। चुनाव लड़ने का उद्देश्य गांव का विकास, कमजोर लोगों की मदद, उचित ढंग से कार्य को तेजी से आगे बढ़ाना, गरीब लोगों को उनका हक दिलाना एवं समाज में एकता लाना है। गांव में विभिन्न प्रकार की व्यवस्था जनता को मिल रहा है अथवा नहीं उसके लिए प्रयास करना। मिल्कीपुर गांव में खड़ंजा की हालत ख़राब है यहां अभी तक खड़ंजा नहीं लगाया गया है।
नेवादा गांव में रिपोर्टर मुंशीलाल ने प्रधान प्रत्याशी शमशेर सिंह से बातचीत की। उन्होंने गांव के विकास को लेकर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि हम यहां नाली, सड़क, स्कूल आदि विभिन्न मदों पर कार्य करेंगे, जो भी विकास के काम गांव में अधूरे रह गए है उन सभी पर काम करना है। गांव में सबसे मुख्य समस्या सीवर की है जिसको पूरा कराना आवश्यक है जिससे गांववासियों को कोई समस्या न हो।
थाना चौबेपुर अंतर्गत गांव चाँदपुर में रिपोर्टर मुंशीलाल ने प्रधान प्रत्याशी अमरनाथ यादव से बातचीत की। उन्होंने गांव के विकास को लेकर बताया कि सर्वप्रथम गांव में जल निकासी की व्यवस्था पर ज़ोर देंगे और उसपर काम करेंगे। उन्होंने अपना उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि गांव की मर्यादा, सुरक्षा व खुशहाली को बनाये रखने के लिए हम वह सभी काम करेंगे जो ग्रामवासियों के लिए नितांत आवश्यक है, चुनाव जीतने के बाद गांव की हर समस्याओं पर गौर किया जायेगा।
थाना चौबेपुर अंतर्गत गांव चाँदपुर में रिपोर्टर मुंशीलाल ने बीडीसी प्रत्याशी अवनीश मिश्रा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस बार वे पहली बार बीडीसी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है। अगर वे चुनाव जीतते है तो वे नाले की समुचित व्यवस्था, सड़क का निर्माण एवं युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गांव में काम करेंगे। साथ ही गांव वासियों के हर आधारभूत जरूरतों पर भी पूर्ण रूप से विकास का काम किया जायेगा।
थाना चौबेपुर अंतर्गत रायपुरा पोस्ट कमौली ब्लॉक चिरईगांव में रिपोर्टर मुंशीलाल ने बीडीसी प्रत्याशी दुर्गेश जायसवाल से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव में विकास बहुत कम हुआ है। हमारे गांव में प्राइमरी स्कूल भी नहीं है, गांव में बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए गांव से दूर जाकर पढ़ते हैं इससे हमारे गांव के लोगों में नाराजगी है। साथ ही इस गांव में सड़के भी कमजोर है, खड़ंजा की भी व्यवस्था सही नहीं है। प्रधान प्रत्याशी ने आगे बताया कि शौचालय की व्यवस्था गांव में ठीक है, लेकिन हैंड पाइप की व्यवस्था थोड़ी कमजोर है।
थाना चौबेपुर अंतर्गत रायपुरा पोस्ट कमौली ब्लॉक चिरईगांव में रिपोर्टर मुंशीलाल ने प्रधान प्रत्याशी अर्जुन राजभर से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव में विकास कार्य बहुत कम हुआ है, लोगों को राशन भी सही से नहीं मिलता है तथा खराब सड़कें, दूषित पानी की व्यवस्था गांव वालों को झेलनी पड़ती है। प्रधान प्रत्याशी ने आगे बताया कि हमारे गांव में बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी नहीं है जिससे हमारे गांव के बच्चे गांव से दूर जाकर खेलते हैं।
थाना चौबेपुर अंतर्गत पोस्ट कमौली ब्लॉक चिरईगांव के ग्राम बभनपुरा में रिपोर्टर मुंशीलाल ने प्रधान प्रत्याशी महेंद्र तिवारी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में अभी भी कुछ विकास कार्य बाकी है जिसको देखते हुए मुझे इस चुनावी मैदान में उतरना पड़ा। शराब के अड्डे में लिप्त लोगों को कई बार इन्होने पकड़वाने का काम किया है। अगर मै चुनाव जीतता हूँ तो गांव के विकास कार्य पर ज़ोर दूंगा और गांववासियो के हक़ के लिए लड़ाई लडूंगा।
थाना चौबेपुर अंतर्गत पोस्ट कमौली ब्लॉक चिरईगांव के ग्राम बभनपुरा में रिपोर्टर मुंशीलाल ने प्रधान प्रत्याशी रतन कुमार यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली, सीवर, सड़क और आधारभूत समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान ग्राम प्रधान से बेहतर काम करके दिखाऊंगा साथ ही जल निकासी, सीवर व सडकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दूंगा।