सड़क निर्माण के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अलीगढ़। कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव कारस में सड़क निर्माण विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें चार लोगों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव कारस, बेलोठ सड़क किनारे आमने-सामने हैं। दोनों गांव के बीच होकर गांव बसेली के लिये सड़क निर्माण कार्य जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान एक परिवार के दो पक्ष द्वारा अपने खेत में होकर सड़क निर्माण होने की बात कहकर विरोध किये। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य ने सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया।
आज दोनों पक्ष जमीन की नापतोल होने के बाद दोनों पक्ष सड़क निर्माण के लिए तैयार हो गए। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोनों पक्ष फिर अपने खेतों में से जमीन जाने की बात कहकर आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, फावड़े चले जिसमें दो वृद्ध सहित चार लोग घायल हो गए व अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।