उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने योगी सरकार को लिया आड़े हाथों
सुल्तानपुर। जनपद में 27 जुलाई को बल्दीराय थाना क्षेत्र के चक शिवपुर में हुई घटना में सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव मृतक के परिजनों से मुलाकात की। सपा जिला अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता एवं न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
आपको बता दे, सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराध चरम सीमा पर है और पुलिस निरंकुश है। इस तरह पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश की पुलिस बेलगाम है और योगी सरकार अपराध रोक पाने में नाकाम है। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाने के लिए हम ऊपर तक जाएंगे।वही इसौली विधायक अबरार अहमद ने कहा कि पारा बाजार चौकी इंचार्ज की लापरवाही को लेकर एसपी से बात कर कार्यवाही की मांग किया गया, यह घटना पुलिस की लापरवाही से घटित हुई है।