सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, यातायात नियम न मानने वालों पर होगी कार्यवाही
अमेठी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की जनता को जागरूक करने के लिए लखनऊ से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। अमेठी में सहायक संभागीय परिवहन विभाग और जिला प्रशासन गौरीगंज कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा गया। इसके बाद अमेठी में 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम शुरु किया गया।
अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा माह अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अमेठी एआरटीओ सर्वेश सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा माह में उन्हें जागरूक किया जाएगा। जनता से अपील है कि सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है। अमेठी के डीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह जिले में 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सड़को पर यातायात का नियम ना मानने वालों पर सख्ती से कार्यवाई की जाएगी।