खुलासा : प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या
मीरजापुर। जिले के सुरेखापुरम् कॉलोनी निवासी पति-पत्नी के बीच प्रेमी बनकर रहना नीरज श्रीवास्तव के मौत का कारण बना।जिसका क्षेत्राधिकारी नगर ने हत्या का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि हत्या करने वाला आरोपी व उसकी पत्नी को गिरफ़्तार किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि शनिवार को 32 वर्षीय नीरज श्रीवास्तव पुत्र रमेशचन्द्र श्रीवास्तव निवासी सुरेखापुरम् कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा , अचेतावस्था में डंगहर बस्ती के पास मिला था। नीरज को परिवारीजन द्वारा इलाज हेतु कॉलोनी के एक चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां नीरज को मृत घोषित कर दिया गया था। मृतक के भाई धीरज श्रीवास्तव की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था।
ज्ञात हुआ कि नीरज श्रीवास्तव (मृतक) उपरोक्त का अवैध सम्बन्ध विशाल यादव पुत्र स्व0 कल्लू यादव निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा की पत्नी से था नीरज श्रीवास्तव (मृतक), विशाल यादव के घर पहुच गया था और उसकी पत्नी से अवैध हरकत करने लगा। जिससे उसकी पत्नी नें विरोध किया तो दोनो में मारपीट होने लगी। इसी बीच मौका पाकर विशाल यादव की पत्नी नें अपने घर में रखे एक छोटे गैस सिलेन्डर से नीरज (मृतक) के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसे गम्भीर चोट आ गई। इसी दौरान विशाल यादव भी अपनी रात्रि कालीन ड्यूटी से वापस आ गया और यह नजारा देखकर नीरज (मृतक) की पिटाई कर दी और मारने- पीटने के बाद मृतक द्वारा माफी मांगने व गिड़गिडाने पर उसे छोड़ दिया। उक्त के सम्बन्ध में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी विशाल यादव व उसकी पत्नी को उनके घर ड़ंगहर से गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार हुए आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक छोटा गैस सिलेन्डर व ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में.प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव व उनके सहयोगियों मे उपनिरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्वत, प्रभारी चौकी मण्डी समिति हेड कांस्टेबल भोला नाथ यादव, चौकी मण्डी समिति कांस्टेबल दारा सिंह, कांस्टेबल अरविन्द सिंह, कांस्टेबल रईस महिला कांस्टेबल देवी, महिला कांस्टेबल पूजा मौर्या का योगदान रहा घटना का सफल अनावरण कर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रु नगद पुरस्कार दिया गया। बता दे कि नीरज अविवाहित था, टुडेज इंडिया ने पहले ही प्रेम प्रपंच मे हत्या की आशंका जाहिर किया और 24 घंटे के अन्दर ही पुलिस ने खुलासा कर दिया।