ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आजमगढ़ में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम की प्रधान प्रत्याशियों से हुई बातचीत
आजमगढ़। ग्राम सभा कैथोली में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी राजेश से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी बहुत काम लोग लाभान्वित हुए है। अगर जनता मुझे अवसर देगी तो मैं प्रधानमंत्री आवास योजना से अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करने का प्रयास करूँगा। साथ ही नाली ,खड़ंजा का कार्य भी करवाऊंगा और गांव की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दूंगा।
ग्राम सभा कोरौली बुजुर्ग में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी अमित कुमार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रचार-प्रसार में जो प्रत्याशी अधिक खर्च करते है वह विजयी होने के बाद गांव का विकास न करके अपने खर्च हुए राशि को वसूलना चाहते है इन्हीं सब वजह से लोकतंत्र को लूटतंत्र बना दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि मैं सभी ग्रामवासियों को सन्देश देना चाहता हूँ कि वह सभी सबसे पहले जागरूकता लाये और वो अपने मत के अधिकार का सही प्रयोग कर ऐसा प्रधान चुने जो गांव-समाज के विकास की ओर ले जाये।
ग्राम सभा कोरौली बुजुर्ग में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी निशा गौतम से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव में टूटी-फूटी नालियों व सड़कों अच्छे से मरम्मत और निर्माण करवाएँगे। सरकार के योजनाओं जैसे -प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना ग्रामवासियों को उलब्ध करवाया जायेगा। आगे उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक हमारे गांव में एक भी आवास नहीं बना है।
ग्राम सभा मोहद्दीपुर में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी रामजोद गौतम से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ग्राम में रोड व नाली की सही व्यवस्था नहीं है, अभी तक ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किसी को इसका लाभ नहीं मिला है। आगे उन्होंने बताया कि प्रधान बनने के पश्चात मैं जितने पात्र व्यक्ति है उन्हें आवास, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन दिलवाऊंगा, गांव के रोड व नाली का निर्माण करवाऊंगा और साथ ही प्राथमिक विद्यालय में बैठने (बेंच) व गुणवत्ता पूर्वक मिड-डे-मील की व्यवस्था करवाऊंगा।
ग्राम सभा परेड़ा में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी आशा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अभी तक ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किसी को इसका लाभ नहीं मिला है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों के यहाँ कम ही शौचालय बने है और जो बने है लोग उसका भी उपयोग नहीं करते है। प्रधान बनने के बाद मैं महिला मनरेगा, नाली व चकरोड का निर्माण करवाएँगे।
ग्राम सभा भंडी में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी अमित कुमार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव में सड़क निर्माण के कार्य पर विशेष ध्यान रहेगा और दो गाँवों को जोड़ने वाले बीच के मार्ग जैसे पुलिया का निर्माण, यदि उस गांव के प्रधान नहीं करवा रहे तो उसे पूर्ण करना भी हमारी ही जिम्मेदारी रहेगी। साथ ही ग्रामीणों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।
ग्राम सभा मिर्ज़ापुर में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी देवेंद्र कुमार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव के विकास के लिए मूलभूत कार्यो जैसे – नाली व खड़ंजा निर्माण, आवास बनवाने का कार्य, वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन ग्रामवासियों को पूर्ण ईमानदारी के साथ उपलब्ध करवाएँगे। आगे उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम में लगभग 75% शौचालय बन गए है लेकिन केवल 10% ही लोग उसका नियमित रूप से उपयोग कर रहे है।
ग्राम सभा मुडियार में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी डॉ o चंद्रशेखर आज़ाद से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रधान पद प्राप्त करने पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा ग्राम विकास के लिए दी जाने वाली योजनाओं को ग्रामवासियों को उपलब्ध करवाऊंगा। दो गाँवों को जोड़ने वाली सड़को की अच्छे तरीके से निर्माण व सफाई के लिए कार्य करवाएँगे। साथ ही मैं ग्रामवासियों को यह सन्देश भी देना चाहता हूँ कि निजी लाभ के लिए किसी भी प्रतिनिधि को ना चुने क्योकि ऐसे सिर्फ आपका निजी लाभ होगा गांव का विकास नहीं।
ग्राम सभा नियाउर में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी डॉ o सुनील कुमार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के माध्यम से जो सुविधाएं है जैसे- नाली निर्माण, खड़ंजा व सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण, आवास निर्माण आदि जितनी भी सुविधाएं है उन्हें जन-जन तक पहुचाने का मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा। साथ ही मैं ग्रामवासियों को यह सन्देश भी देना चाहता हूँ कि आप अपना मत किसी को भी दीजिये लेकिन अपने मत को 70 रुपये की सीसी, मुर्गा आदि चीज़ो के लिए ना बेचें।
ग्राम सभा परेड़ा में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मैंने गांव में जाकर प्रधानमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए लगभग 38 लोगों का आवेदन करवाया है और उनमे से कुछ लोगो का पेंशन उनके बैंक खाते में आया भी है। गांव का विकास हो इसके लिए हर संभव कार्य को पूर्ण करेंगे। अभी तक पूर्व प्रधान द्वारा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास, स्वच्छ भारत के अंतर्गत शौचालय व उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस आदि का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिला है।
ग्राम सभा परेड़ा में रिपोर्टर राकेश कुमार गौतम ने प्रधान प्रत्याशी नरेंद्र कुमार भारती से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सबसे पहला कार्य गांव के खड़ंजा, नाली की व्यवस्था सही करवायेंगे तत्पश्चात स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही पात्र व्यक्तियों का वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और आवास का कार्य करवाऊंगा। आगे उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामवासियों को प्रेरित करूंगा कि वे लोग शौचालय का सुचारु रूप से उपयोग करें। गांव के खड़ंजा, सड़क के सुन्दरीकरण व स्वच्छता का कार्य भी करवाऊंगा।