उत्तर प्रदेशदेशवाराणसी
राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति ने जाहिर की अपनी ख़ुशी, किया रुपयों का दान
नई दिल्ली ।आखिरकार आज से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह यानि चंदा जमा करने का अभियान शुरू हो रहा है। राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के पहले दिन शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज, को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए, शुभकामनाओं के साथ पांच लाख रुपये की धनराशि दान में दी।
बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चंदा देने वाले पहले सहयोगी हैं। विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अभियान के लिए शुभकामना लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगा गया है। राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के पांच लाख से अधिक गांवों में रहने वाले 12 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों के साथ विहिप कार्यकर्ता संपर्क करेंगे और चंदा मांगेंगे।