राजधानी लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस का किया गया आयोजन
लखनऊ। राजधानी स्थित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में रैतिक परेड आयोजित हुई। 12 टुकड़ियों ने पुलिस अफसरों के सामने रैतिक परेड की। इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सीएम योगी ने सम्मानित किया।
स्मृति दिवस के आयोजन पर सीएम योगी के अलावा मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी भी मौजूद थे। साथ ही डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार सहित विभाग के सभी सीनियर अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रधांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार में कानून के बल पर अपराधियो में भय पैदा किये रखना हमारी प्राथमिकता है। महिलाओ व बच्चो के प्रति अपराध को रोकने के लिए महिला आयोग, बाल सुरक्षा संगठनों की स्थापना की गयी है। एन्टी रोमियो द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यूपी में विशेष सुरक्षा बल का भी गठन किया गया है।