प्रेम विवाह के चलते युवक की हत्या करने वालो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी। अंतरजातीय प्रेम विवाह की वजह से युवक की हत्या के मामले में नामजद मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी को पुलिस ने आज मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, वहीं एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला है जिसकी तलाश जारी है।
बता दें कि मंगलवार को अमेठी कोतवाली के हथियाकला गांव निवासी सुधीर श्रीवास्तव घर लौट रहा था कि हंथकिला गांव के पास आरोपी आशीष मिश्रा ने सुधीर श्रीवास्तवब को निशाना बनाया था। सुधीर श्रीवास्तव की मौत हो गयी थी जिसमे मृतक के भाई ने बताया था कि हमारे भाई ने आशीष की बहन से 2015 में शादी कर ली थी। इस वजह से हमारे भाई को गोली मार कर हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस को आरोपी आशीष की सरगर्मी से तलाश थी। गुरुवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आशीष साथी के साथ भागने की फिराक में है। इस पर अमेठी पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अंतू रोड पर आशीष को घेरा तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें सिपाही चंदन कनौजिया घायल हो गया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें आरोपी आशीष मिश्रा के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया। सिपाही और आरोपी का इलाज अमेठी सीएचसी में चल रहा है।