ग़लतफहमी के चलते राहगीर युवकों ने गाली के बदले मारी गोली
अलीगढ़। महानगर के क्वार्सी क्षेत्र की अवंतिका कालोनी फेस-2 में देर रात अपने घर लौट रहे युवक को राहगीर युवकों ने गोली मार दी। बात महज इतनी थी कि युवक फोन पर बात करते समय किसी को गाली दे रहा था, तभी मोहल्ले के ही राहगीर युवकों ने समझा कि वह उन्हें गाली दे रहा है। बस इसी बात पर झड़प हो गई और गोली मार दी, जो युवक के कमर को छूते हुए निकल गई। फ़िलहाल घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
किशनपुर निवासी राहुल गांधी पुत्र देवेंद्र बुधवार देर रात बाजार से अवंतिका में होकर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। फोन पर बात करते वक्त राहुल गाली गलौज कर रहा था, वहां खड़े मोहल्ले के ही युवकों को लगा कि उन्हें गाली दे रहा है। इस पर राहुल को रोक लिया और गाली देने का कारण पूछा। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, तभी युवकों में से किसी ने गोली चला दी।
बता दे, गोली राहुल के कमर को छूते हुए निकल गई और हमलावर भाग गए। इसी दौरान वहां से पुलिस की जीप निकल रही थी। उन्होंने राहुल को जख्मी हालत में पड़ा देखा। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाका पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।