विद्या हॉस्पीटल व रिया पॉली क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ मेगा हेल्थ कैम्प
चन्दौली। गणतंत्र दिवस के दिन विद्या हॉस्पीटल एवं रिया पॉली क्लीनिक एंड हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में नियामताबाद सेक्टर नम्बर- 5 के अमोघपुर गांव में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवा वितरण भी किया गया।
मेगा हेल्थ कैम्प में पहुंचे मरीज़ों की शुगर जांच भी की गयी तथा मधुमेह रोगियों को दवा वितरित करते हुए खान-पान का ख़ासा ख़्याल रखने की नसीहत भी अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दी गयी। इस मौक़े पर मरीज़ों को परामर्श देने वाली चिकित्सकीय टीम में डॉ. जी.के. पांडेय, डॉ. आलम शाह, डॉ. सतीश चौहान, डॉ. साफ़िया शामिल रहे। अन्य लोगों में शाहिद अंसारी, नूर मोहम्मद, गीतांजली मिश्रा, योगेश मिश्रा, रंजित सिंह, लासब्रत चौहान, सुनील चौहान, संजय चौहान, नरसिंह चौहान, गोपाल शर्मा वग़ैरह का योगदान भी कैम्प आयोजित करने में सराहनीय रहा।