ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आजमगढ़ में प्रधान प्रत्याशियों से हुई बातचीत
आजमगढ़। जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा अहरौली में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी कमरुद्दीन अहमद से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वे सड़क, आवास, नाली निर्माण का कार्य कराने पर विशेष ध्यान देंगे साथ ही अहिरौली गांव में विकास कार्यों के तहत हर मदों पर काम करेंगे। इस दौरान प्रधान प्रत्याशी कमरुद्दीन अहमद ने गांव वासियों की विभिन्न समस्याओं पर बात करते हुए बताया कि गांव में कमज़ोर मोबाईल नेटवर्क की समस्या है जिसको दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा अहरौली में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी मोहम्मद सलीम से बातचीत की। उन्होंने अहिरौली गांव में सड़क, आवास, नाली निर्माण का कार्य कराने की बात कही। प्रधान प्रत्याशी, मोहम्मद सलीम ने गांव की हर समस्याओं के निराकरण पर ज़ोर देते हुए कहा कि गांव अहिरौली में जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्त्तव्य होगा साथ ही बच्चों की शिक्षा को सुदृढ़ रूप देने के लिए काम किया जायेगा।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा ढोलीपुर में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी संदीप कुमार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव के विकास के लिए वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन से जो लोग वंचित है उन तक ये सुविधा पहुचायेंगे साथ ही सफाई कर्मचारी को निरंतर गांव की सफाई के लिए लगाएंगे और जो भी घर विद्युत सुविधाओं से वंचित है उनतक घर-घर बिजली निर्बाध्य रूप से पहुचायेंगे।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा ढोलीपुर में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी नियाज़ अहमद से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जो गांव में विकास नहीं हुआ है वो काम करके दिखाऊंगा और जो भी सरकार की तरफ से योजनाएं आएँगी उसका लाभ जनता को अवश्य दिलाता रहूँगा। साथ ही खड़ंजा, सड़क, आवास, राशन, पेंशन आदि अन्य मुद्दों पर गांव के विकास के लिए निरंतर काम करता रहूँगा।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा ढोलीपुर में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी प्रबुद्ध प्रज्ञाशील से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव के मुख्य मुद्दे जैसे- नाली या खड़ंजा निर्माण को कराएँगे और अपना सब काम पुरे निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से करेंगे, जो भी सरकार से योजनाएं आएँगी उनको जनता तक पहुंचने का काम करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि आवास का लाभ तो लोगों को मिला है लेकिन पेंशन का लाभ नहीं मिलता है जिसको लेकर हम काम करेंगे।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा चंगईपुर में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी चंद्र शेखर सिंह से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं जैसे- आयुष्मान योजना, उज्वला योजना, जन धन योजना आदि को ग्रामीणों तक पहुंचाया है जिसको लेकर ग्रामीण भी योगी सरकार के आभारी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थीयों को मिल सके इसके लिए गांव में जागरूकता लाने का भी पूरा प्रयास जारी है।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा चाँदपार में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी मुस्तनीर अहमद से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूल को जूनियर स्कूल बनवाएंगे, बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाएंगे। आगे उन्होंने बताय कि पांच साल में एक भी आवास नहीं बना है हम चाहेंगे कि इस बार सबको आवास की सुविधा मिले। वर्त्तमान ग्राम प्रधान ने कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है उन सभी कामो को हम पूरा करने का प्रयास करेंगे।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा उलमापुर में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी कमलेश भारती से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वे शासन- प्रशासन के सहयोग से गांव में विकास कार्य करवाकर अपने गांव को जिले का नम्बर एक गांव बनवाना चाहते है। सांसद निधि एवं मंत्री निधि का पर्याप्त विदोहन गांव में करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी के सहयोग में चुनाव मैदान में नहीं खड़े होंगे।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा समंदपुर में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी इरशाद अहमद से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जो भी चुनाव लड़ता है वह गरीबों का ख्याल नहीं करता, अगर मौक़ा मिला तो हम विकास कार्य करके दिखाएंगे। यहां जो भी काम करवाएंगे वह ठोस होगा, केवल दिखावे का काम नहीं करेंगे। साथ ही गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए मुफ्त में वाहन की सुविधाओं उपलध करवाएंगे, काम ऐसा करवाएंगे जिसके लिए लोग हमे याद रखे और हर बार विजयी बनाये।
जिले के सगड़ी क्षेत्र के ग्राम सभा सवरूपुर रसीदाबाद में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी महेश यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ग्राम के विकास के दौर को समुन्द्र की लहर की तरह लहरा दिया गया है, इस बार फिर हमारे कार्यो को देखते हुए जनता हमें फिर विजयी बनाएगी क्योंकि 2015 के चुनाव में मुझे चार प्रतिनिधियों से 224 मत अधिक मिले थे। आगे उन्होंने बताया कि हमें गांव से जातिवाद को खत्म करना है जिससे सबका विकास हो।
जिले के मुबारकपुर सदर क्षेत्र के ग्राम सभा जमूरी में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी बिलाल अहमद से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ग्राम क्षेत्र अभी विकास से दूर है इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि गांव का विकास हो और हमारे साथ के जितने भी प्रत्याशी (प्रधान पद, बी.डी.सी. पद व जिला पंचायत सदस्य) है वे सभी शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ हो, सभी का सम्मान करें जिससे ग्राम का विकास हो। लोग हमारे साथ जुड़े रहे जिससे हम उनकी समसयाओं को दूर कर सकें।
जिले के मुबारकपुर सदर क्षेत्र के ग्राम सभा जमूरी में रिपोर्टर सरफ़राज़ अहमद ने प्रधान प्रत्याशी इसामुद्दीन से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अभी तक यहाँ जो भी प्रधान रहें वे सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं को ग्राम में नहीं ला सकें, हमारी यही सोच है कि सरकार की जो भी योजनाएं है वे हमारे गांव में आएं। आगे उन्होंने बताया कि आशा है गांववासी ऐसे प्रत्याशी को चुने जो ग्राम के विकास के बारे में सिर्फ सोचे नहीं बल्कि उसे करके दिखायें।