जमीनी विवाद में पुलिस ने सीएचसी अधीक्षक को थाने पर बुलाकर पीटा
प्रतापगढ़। जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुभकी गांव निवासी सुशील कुमार सरोज बाराबंकी स्थित पीएससी में अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। छुट्टी पर आकर गांव में अपनी पत्नी के नाम पट्टे की जमीन पर निर्माण का कार्य करा रहे थे। तभी पड़ोसी विजय गुप्ता ने पुलिस को अपनी जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने की सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची चीता मोबाइल पुलिस डॉ सुशील कुमार सरोज और कार्य कर रहे राजगीर और मजदूरों को अपने साथ थाने ले आई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक और थाने के चर्चित दरोगा ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद सुशील कुमार की हालत खराब हो गई तो पुलिस ने सीएससी संग्रामगढ ले कर ले जाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया।
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि 4 दिन पूर्व बीच के सिपाही और हल्का लेखपाल द्वारा जमीन की नाप करके चिन्हांकन कर दिया था और पड़ोसी विजय की जमीन की बाउन्ड्री भी बनवा दिया था। छुट्टी पर आने के बाद डा सुशील उसी जमीन पर निर्माण करा रहे थे। हालांकि देर रात पुलिस ने डॉक्टर को उनके भाई की सुपुर्दगी में घर भेज दिया था और वह शुक्रवार की सुबह ही अपनी ड्यूटी पर बाराबंकी चले गए।