कोरोना काल में कांग्रेस का प्राइवेट अस्पतालों पर आरोप, अनदेखी व मनमाने ढंग से वसूले जा रहे पैसे
वाराणसी। पीएम मोदी के संसद क्षेत्र वाराणसी में प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के साथ अनदेखी और मनमाने तरीके से पैसा लेने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों का सही उपचार नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकरण को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी सभागार पहुंचकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता आनंद मिश्रा ने बताया कि वह 15 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे लेकिन उन्हें किसी भी तरीके का कोई उपचार नहीं दिया गया बल्कि एक ग्लूकोज चढ़ाने के नाम पर उनको पानी चढ़ाया गया। जिसको लेकर के वो 30 घंटे नींद में ही रह गए। इस दौरान वो कब बेड से नीचे उतर गए उन्हें पता ही नहीं चला इस तरह से प्राइवेट हॉस्पिटलों की कोरोना मरीज सामने आ कर पोल खोल रहे हैं। मिश्रा का कहना है कि जब उनसे स्वस्थ होने के बाद स्लिप मांगी जाती है तो प्राइवेट हॉस्पिटल बिल देने से मना करते हैं।