त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य विभाग हुआ सक्रिय, मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर शुरू हुईं छापेमारी
मैनपुरी। जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आने लगते हैं वैसे वैसे मिष्ठान प्रतिष्ठान पर मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है और दुकानदार मिठाइयों को खाओ-कमाओ नीति के तहत चलती है। इसकी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खाद्य विभाग ने एसडीएम मैनपुरी साथ मिलकर शहर की प्रसिद्ध मिष्ठान प्रतिष्ठानों में कृष्णा स्वीट्स, बीकानेर के साथ-साथ राजधानी मिष्ठान भंडार आदि स्थानों पर छापामार कार्रवाई की और मिठाइयों के सैंपल भरकर लखनऊ जांच के लिए लैब में भेजें।
मिठाई खाने के शौकीन लोगों को केमिकल युक्त मिलावटी मिठाइयों को खिलाने और बेचने का खेल शुरू हो जाता हैं। मिलावटी खरीदी हुई मिठाईयां खाने के बाद लोगों के स्वास्थ्य को खराब कर देती है जिसकी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की निर्देशानुसार खाद्य विभाग ने एसडीएम मैनपुरी साथ मिलकर शहर की प्रसिद्ध मिष्ठान प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई की।
इस संबंध में खाद्यान्न विभाग ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि यह जितने भी सैंपल लिए गए हैं वह तत्काल लखनऊ भेजे जाएंगे और जो भी असली और नकली के तथ्य निकलकर आएंगे, उसी के आधार पर नकली तत्व पाए जाने पर मिष्ठान भंडारों पर कार्रवाई की जाएगी।