एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स
टेस्ला। गुरुवार को मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों की कीमतों में 4.8 फीसदी का उछाल आया।
ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है।
दक्षिण अफ्रीका मूल के इस इंजीनियर की नेट वर्थ न्यूयॉर्क में सुबह 10:15 बजे 188.5 बिलियन डॉलर थी, जो बेजोस की तुलना में $ 1.5 बिलियन अधिक है,जिन्होंने अक्टूबर 2017 से शीर्ष स्थान पर कब्जा कर रखा था। मस्क के लिए पिछले 12 महीने अधिक शानदार रहे हैं,पिछले साल उनकी नेट वर्थ में 150 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जो इतिहास में सबसे तेज है।
अक्तूबर 2017 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे बेजोस
ब्लूमबर्ग दुनियाभर के अमीरों की सूची प्रतिदिन के हिसाब से जारी करता है। इसकी बिलियनेयर इंडेक्स में जेफ बेजोस अक्तूबर 2017 से पहले स्थान पर बने हुए थे। अब साल 2021 में आकर इस स्थान पर किसी और व्यक्ति का नाम आ पाया है।
इस बिलियनेयर इंडेक्स में सामान्यत: अरबपतियों के पास मौजूदा पूरी संपत्ति के आधार पर रैंकिंग की जाती है। वर्तमान में जेफ बेजोस की संपत्ति 187 अरब डॉलर है।