कृष्णा हास्पिटल में डाक्टरों द्वारा की जा रही लोगों की हत्या, जानें पूरा मामला…
वाराणसी। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पता चला है की कृष्णा हास्पिटल, भुवनेश्वर नगर कालोनी के गेट नं0-02, वाराणसी, पूर्णतया अवैध एवं फर्जी तरीके से संचालित किया जा रहा है। हास्पिटल को डाॅ0 आशीष माथुर व डाॅ0 रिशू माथुर जैसे पूर्णतया अवैध व फर्जी डिग्री धारकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। हास्पिटल में उपयुक्त कार्यरत डाॅ0 आशीष माथुर एवं डाॅ0 रिशू माथुर द्वारा लोगों का आपरेशन करके लोगों की हत्या कर दिया जाता है। दोनों डाक्टरों के पास कोई भी डिग्री नहीं है जिसके आधार पर वह आपरेशन कर सकें। कुछ दिनों पूर्व एक महिला कि हत्या कर दी गई थी जिसका कैण्ट थाने में मुकदमा दर्ज है। इस प्रकार हास्पिटल में 20 से अधिक हत्याएं की जा चुकी है।

हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन पूर्णतया रूप से अभी नहीं है। हास्पिटल में आई.सी.यू. संचालित करने के लिए डाॅ0 एनेस्थिसियोलॉजी नही है जबकि आपरेशन करने के लिए सर्जन और एनेस्थिसियोलॉजी अनिवार्य होते हैं जो कि नही है।