अमेरिका में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 1.31 लाख से ज्यादा केस
दिल्ली। अमेरिका में कोरोना महामारी का कहर दिन . प्रतिदिन और अधिक गंभीर होता जा रहा है। अमेरिका में बुधवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1.31 लाख से अधिक नए सक्रमित की संख्या मिली । इससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.12 करोड़ से अधिक हो गई है। नए संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमेरिका में बुधवार को 3253 मरीजों ने दम तोड़े। इससे पहले तीन दिसंबर को रिकॉर्ड 2,861 मरीजों की जान चली गई थी। बीते 24 घंटे के दौरान 2 लाख 10 हजार से ज्यादा नए मरीज पाए गए। जबकि गत हफ्ते रोजाना औसतन 2,259 पीडि़तों की मौत हुई और 2 लाख 5 हजार 661 नए संक्रमित पाए गए।
अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह बताया की देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीन की उपलब्धता होने से पहले संक्रमण और बढ़ सकता है। अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित कैलिफोर्निया, टेक्सास और फ्लोरिडा प्रांतों में पाए गए हैं। कैलिफोर्निया में कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है।