उत्तर प्रदेशचंदौली
किसान विरोधी काले क़ानून के विरोध में मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसजनों ने निकाला जुलूस
चंदौली। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने किसानो के पूर्ण समर्थन व किसान विरोधी काले क़ानून के विरोध में मुँह पर काली पट्टी बांधकर कालीमहाल से मौन जुलूस निकाला जो शास्त्री पार्क पर धरना में तब्दील हो गया।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि देश का शासन झूठा है इस लिए अन्नदाता रूठा है। अन्नदाता पर हमला कर अपने मित्रों के अच्छे दिन लाने वाली भाजपा के बुरे दिन की शुरूआत हो चुकी है देश की संपत्ति कौड़ी के दाम पर बेचने वाले अब अन्नदाता को अपनी महेनत की फसल कौड़ी के दाम पर बेचने पर मजबूर कर रहे हैं। इस दौरान नेहाल अख़्तर बाबू, विजय कुमार गुप्ता, कमरुल बारी, सतपाल सिंह, संजय मिश्रा, तारिक अब्बास आदि रहे।