उत्तर प्रदेशवाराणसी
बुनकरों के समर्थन में आई कांग्रेस व समाजवादी पार्टी
वाराणसी। भैसासूर घाट पर बुनकरों के समर्थन में कांग्रेस व सपा मैदान में आये जहां स्मार्ट मीटर व बिजली के फ्लैट रेट को लेकर समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुनकरों के समर्थन में मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी किशन दीक्षित ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को कुंभकरण बताते हुए कहा कि सरकार कुंभकरण की तरह सो रही है। वहीं ओम कालेश्वर पार्षद बबलू साह ने स्मार्ट मीटर से बिजली के अधिक बिल पर रोष व्यक्त करते हुए सरकार से स्मार्ट मीटर हटाने व बुनकरों के बिजली के फ्लैट दर की बहाली को लेकर मांग की।