किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने , खेत जा रही थी लड़की
गाजीपुर। जिले के करंडा थाना क्षेत्र से एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। यह मामला शनिवार के शाम की हैं। पीड़िता की मां ने थाने में मुकदमा दर्ज करने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़िता की मां के अनुसार, 25 फरवरी को पुत्री खेत की तरफ गई थी। जहां पर गांव के ही तीन लोग पहले से ही खेत में छुपे हुए थे। जब उन लोगो ने किशोरी को अकेला आता देखकर उसे खेत के तरफ खींच ले गए। इसके बाद उन तीनों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही इसके बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।
जब पीड़िता घर पहुंची तो उसने अपनी पूरी आपबीती परिजनों को सुनाई। इस दुस्साहसिक कृत्य की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। समाज के भय से परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। लेकिन जब पीड़िता की तबीयत खराब होने लगी, तो उसकी मां ने तहरीर पुलिस को दी।मामला सामने आने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया । तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई।