किडनैपरों के चुंगल में फंसा बीएएमएस का छात्र, रोती-बिलखती माँ से हुई बातचीत
बहराइच। किडनैपरों के चुंगल में फंसे बेटे को सकुशल पाने की आस में छात्र गौरव हालदार की मां लगातार रोती बिलखती हुई यह मांग कर रही है कि किसी तरीके से उनके बेटे को सकुशल वापस लाया जाए।
ध्यान से देखिए आप इन तस्वीरों में कि एक माँ किस तरह से आंचल फैला कर अपने अपहृत बेटे की सलामती की मांग कर रही है। पुलिस के फेल्योर सिस्टम की वजह से 48 घंटे के बाद भी डॉक्टर छात्र की बरामदगी नहीं की जा सकी है। अब परिवार के लोग मंदिर में रो-रो कर छात्र के सकुशल वापस आने की कामना कर रहे हैं। गौरव हालदार नाम का छात्र गोंडा के एक कॉलेज से लापता हुआ है, किडनैपरो के द्वारा 70 लाख रुपए की फिरौती की मांग परिजनों से की गई है। गोंडा की पुलिस ने छात्र के परिजनों को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि इस सर्विलांस युग के जमाने में 48 घंटे के बाद भी पुलिस छात्र का आखिर सुराग क्यों नहीं लगा सकी है। एक तरफ परिजन रो-रो कर परेशान है, वहीं दूसरी तरफ गांव के सैकड़ों लोग छात्र की बरामदगी को लेकर टकटकी लगाए हुए हैं।
छात्र के पिता निखिल हालदार का कहना है कि पुलिस प्रशासन किसी भी तरह उनके बेटे का पता लगाये।