इलाहाबादउत्तर प्रदेश
अतीक अहमद के करीबी हत्यारोपी अतहर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
प्रयागराज। धूमनगंज के मुंडेरा में महिला की हत्या में साल भर से फरार चल रहे अतीक अहमद के करीबी हत्यारोपी अतहर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया है। वह जल्द ही हाजिर नहीं होता तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
महिला की हत्या में उसके पति रईस ने धूमनगंज निवासी ननकू यादव, लाला उर्फ सलाउद्दीन समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि रंजिश में उन्होंने वारदात की। बताया कि तीनों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में वह गवाह है। हालांकि जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बेबी व रईस अतीक के करीबी प्रॉपर्टी डीलर अशरफ के घर में काम करते थे। अशरफ अतीक के बेहद करीबी गुलफुल प्रधान का दामाद है जिसका नाम चिह्नित भूमाफिया में भी शामिल है।