उत्तर प्रदेशचंदौली
यूपी के गैंगस्टर एक्ट में नामित एवं वांछित अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार
चंदौली। मामला जनपद के चकिया थाना अन्तर्गत का हैं, जहां पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व अपर अधीक्षक नक्सल अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण व टॉप टेन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खां ने यूपी के गैंगस्टर एक्ट में नामित एवं वांछित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया।
बता दें, सभी अपराधी चकिया थाना अंतर्गत बेलावर गांव के हैं, जो मिलकर गौ तस्करी का कार्य करते थे। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सभी लोग बेलावार स्थित नदी के बंधी पर मछली पकड़ रहे थे, तभी मुखबिरी के आधार पर चकिया थाना प्रभारी रहमतुल्ला खां ने फोर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।